राहुल गांधी ने आज एक सभा में बताया कि उन्होंने मिस इंडिया की लिस्ट देखी है और उसमें उन्हे एक भी अग्निवीर नही मिला, जी हां आप ने सही सुना मिस इंडिया की लिस्ट में राहुल गांधी को एक भी अग्निवीर नही मिला

राहुल गांधी सभा के शुरुआत में लोगो को ये बात बता कर जागरूक कर रहे हैं थे की मिस इंडिया की लिस्ट में एक भी दलित, आदिवासी या अति पिछड़ा समाज का कंटेंडर नहीं है।

लेकिन लोगो ने राहुल गांधी की ये बात को बालकबुद्धि बोल दरकिनार कर दिया, शायद इसलिए इतने अहम मुद्दे पर अनजान जनता का ध्यान लाने के लिए राहुल गांधी ने सभा को एक ऐसी जानकारी दी जिससे लोगो के होश ही उड़ गए, राहुल गांधी ने सभा में बोला “मैने मिस इंडिया की लिस्ट देखी है और उस लिस्ट में एक भी अग्निवीर नही है”

ये चौकाने वाली बात है की सरकार जिस अग्निवीर को देश का गौरव बता रही है वो मिस इंडिया की लिस्ट से ही गायब है।

बहरहाल इस सभा के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर राहुल गांधी से मिस इंडिया की लिस्ट छीनते दिखाई दिए थे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version