नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ऑफिस से एक काफी रोचक खबर सामने आई है, आम आदमी पार्टी ने दो कार्यकर्ताओं की सदस्यता शर्ट को पैंट के अंदर करने की वजह से रद्द कर दी।

कुछ दिन पहले केजरीवाल के वकील ने कोर्ट में एक दलील दी थी, उस दलील में वकील ने कहा था कि “केजरीवाल जी इतने सामान्य व्यक्ति हैं कि वे शर्ट पहनते हैं तो वे भी पैंट के बाहर रहती है”। वकील की इस दलील के बाद लोगों ने सोशल मीडिया में इसका मजाक बनाया, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इसे कुछ ज्यादा ही गंभीर ले लिया।

बैंगन संवादाता हर बार की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंच गए और इस मामले में कथित कार्यकर्ताओं में से एक से बात की। निलंबित कार्यकर्ता ने बताया “मैं कुछ दिनों से एक सेल्फ हेल्प बुक पढ़ रहा था, जिसमें लिखा था कि इंसान को सही तरीके से रहना चाहिए और अपने पहनावे पर ध्यान देना चाहिए। जिसको पढ़कर मैंने सही से बाल बनाना, जूते पहनना और शर्ट को पैंट के अंदर डालना शुरू किया और ऑफिस आ गया। और ये सब देखने के बाद पार्टी ऑफिस में तो मानो भूकंप आ गया। लोगों का कहना था कि कैसे मैं हमारे नेता केजरीवाल से अच्छा और सिसोदिया जी से हैंडसम लग सकता हूं, और ये सबके बाद मुझे शर्ट के पैंट के अंदर होने का हवाला देकर बर्खास्त कर दिया”

फिलहाल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जूते पहन कर आए हुए कार्यकर्ताओं को मुफ्त सैंडल बाँट रहे हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version