इस वक़्त की बड़ी ख़बर है दिल्ली से जहाँ विराट कोहली के बुरे परफ़ॉर्मेंस का करण पता चला है कि वो ब्लैक वाटर समझ कर दिल्ली का पानी पी रहे थे।

दिल्ली में सभी घरों में गंदा काली पानी आता है, इस आपदा का फ़ायदा उठाते हुए एक कंपनी ने इसी पानी को पैक करके ब्लैक वाटर के नाम से बेचना शुरू कर दिया जिसका शिकार कोहली हो गए।

बैंगन से बात करते हुए कोहली ने कहा “मैं दिल्ली का हूँ और सोच रहा था दिल्ली लंदन बन जाएगी मगर ये तो पाकिस्तान बन गई, इसलिए मैं लंदन ही शिफ्ट हो गया।”

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version