अपनी न्याय यात्रा को विराम देने से पहले राहुल गांधी ने एक संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर वार किया और उन्हें झूठा बताते हुए कहा कि “मोदी जी ने तो 370 कब का हटा दिया है, फिर बीजेपी की 370 सीटें कैसे आ सकती है?”। इसी मुद्दे पर राहुल गांधी ने आगे कहा कि “या तो बीजेपी को 369 सीटें आ सकती हैं, या तो 371, लेकिन 370 कभी नहीं आ सकती, और अगर बीजेपी 370 जीतती है तो इससे यह पक्का हो जाएगा कि बीजेपी खुद अपने लाए हुए कानून को नहीं मानती”। आपको अवगत कराते चले कि प्रधानमंत्री ने अपने हाल ही के संसदीय भाषण में बीजेपी द्वारा 370 सीटें जीतने का दावा  किया था।

राहुल गांधी ने इसी मुद्दे को फिर अपने चुनावी वादे से जोड़ते हुए कहा कि “मोदी जी और बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश तभी हो सकता है जब देश में जातिगत जनगणना होगी, क्योंकि यही एकमात्र तरीका है बीजेपी के सभी…..” इसके आगे राहुल गांधी कुछ बोल पाते कि जयराम रमेश ने राहुल जी का मुंह दबा दिया और अंदर कमरे में जाने को कहा।

बैंगन सूत्रों ने बताया, “जयराम रमेश अभी राहुल गांधी को “आर्टिकल 370″ के बारे में समझा रहे हैं, जिस पर राहुल गांधी बार-बार पूछ रहे हैं – यह आर्टिकल किस पेपर में छपता है?”

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version