सदन में बजट के चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कह दिया कि शिव जी की बारात में मुसलमान भी थे, और फिर अपनी सही साबित करने के लिए राहुल गांधी ने फ़िल्म आदिपुरुष के हनुमान जी की तस्वीर भी सदन में दिखायी।

आज जब सदन में बजट को लेकर चर्चा चल रही थी, तभी राहुल गांधी ने कहा कि चक्रव्यूह का विपरीत होता है शिव की बारात, और फिर आगे कहा कि शिव की बारात में हर तरह के और हर धर्म के लोग थे जैसे मुसलमान, ईसाई सब।

अपने भाषण में राहुल गांधी ने भगवान शिव को क्रोध करने वालों पर भी भड़के और बोले शिव क्रोध नहीं करते वो तो पीके फ़िल्म में एक मामूली एलियन से डर गए थे।

बैंगन सूत्रों की माने तो आजकल राहुल गांधी ओवेसी, अरफ़ा और राणा आयुब से हिंदू पौराणिक कथाएँ समझ रहे हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version