नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर मतदान जारी है, और वोटिंग करने के लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मतदान केंद्र पहुँचे। हालाँकि, वोट डालने गये राहुल गांधी ने ईवीएम पर बड़े सवाल खड़े कर दिये। राहुल गांधी ने ट्वीट करके बताया कि तानाशाह मोदी कांग्रेस से इतना डरा हुआ है कि उसने ईवीएम से कांग्रेस का चिन्ह ही ग़ायब करवा दिया।
ट्वीट को तक़रीबन पाँच हज़ार लोगो ने शेयर भी किया जिसमें से एक ध्रुव राठी भी है।
हालाँकि ये मुद्दा बड़ा बनता उससे पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को समझाया कि उनके संसदीय क्षेत्र में उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को टिकट दिया है और आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन है जिसके चलते कांग्रेस को उसी पार्टी के लिए वोट करना पड़ेगा जो हर्ष से सोनिया गांधी को चोर और भ्रष्ट बोलती आयी है।
फ़िलहाल, राहुल गांधी ने ट्वीट डिलीट कर दिया है, और आम आदमी पार्टी ने सोनिया गांधी को क्लीन चिट दे दी है।