नई दिल्ली: बीती रात आखिरकार ED ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर ही लिया, ये गिरफ्तारी केजरीवाल द्वारा कई बार ED द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर हाजिर ना होने के बाद हुई। ED केजरीवाल से शराब घोटाले और जल बोर्ड घोटाले को लेकर सवाल करना चाहती थी जिससे केजरीवाल बचते नजर आए।
इस गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल समर्थकों ने अपना गुस्सा अलग-अलग तरीके से जाहिर किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “क्योंकि अरविंद केजरीवाल जनलोकपाल लाने की तैयारी कर रहे थे इसलिए उनको गिरफ्तार करके जनलोकपाल आने पर रोक लगाई गई है”
हमारे बैंगन संवादाता ने कुछ सवाल भी किए, एक सवाल में बैंगन संवादाता ने दारू से जुड़े मुद्दे पे बात की जिसपर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता ने कहा “दारू तो मुद्दा है ही नही क्योंकि सारी दारू तो हम पी गए और जो चीज अब बची ही नहीं वो मुद्दा कैसे हो सकती है? और आपको क्या लगता है कोई भी व्यक्ति होश में केजरीवाल को कैसे समर्थन दे सकता है? जरूर सोचिएगा”
फिलहाल बैंगन संवादाता आप कार्यकर्ता का हैंगओवर संभाल रहा हैं।