नई दिल्ली: हाल ही में ED ने शराब घोटाले के मामले में केजरीवाल को हिरासत में ले लिया जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी के सारे बड़े नेता या तो हिरासत में हैं या तो जेल में हैं। ऐसा हमे लगता है और ED को भी शायद ऐसा ही लगा, लेकिन केजरीवाल को हिरासत में लेने के बाद ED के AAP नेताओं को समन भेजने का दौर एक बार फिर चालू हो गया है।
आज के वक्त ED का हर दूसरा समन अब आम आदमी पार्टी के नेताओं को जा रहा है और शायद ED अब बार-बार आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर का चक्कर लगा-लगा कर थक गई है, क्योंकि आम आदमी पार्टी के सूत्रों से खबर आ रही है की ED जल्द ही आम आदमी पार्टी के मुख्यालय को ही अपना ऑफिस बनाएगी, जिससे समन भेजने के लिए उन्हें यहां-वहां के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। इस कदम से ED अपने खर्च में काफी कटौती भी कर पाएगी।
बैंगन संवादाता राम खिलावन ने ED के एक अफसर से इस मामले में बातचीत की, ED के अफसर संवादाता से बात करते हुए बताया “कुछ सालों से ED आम आदमी पार्टी के नेताओं को समन भेज रही है। पहले एक आधा लोगो को ही समन भेजना पड़ता था तो दिक्कत नहीं थी लेकिन फिर जैसे-जैसे हमारी जांच आगे बढ़ी हमने पाया कि ये तो पूरी की पूरी पार्टी ही भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसके बाद समन जो पहले 1-2 जाते थे वो 10-20 हो गए और कुछ दिन बाद उसके दुगने हो गए। इतने समन देने के लिए हमें बार-बार AAP नेताओं के घर का चक्कर लगाना पड़ता था, जिससे हमारे डिपार्टमेंट का ज्यादातर बजट गाड़ी के तेल, और समन वाले पेपर में ही फूंक जा रहा था और अफसर जो थके वो अलग। इस खर्च को कम करने और काम की रफ्तार को बढ़ाने के लिए हाई कमान ने एक मीटिंग की जिसमें ये निष्कर्ष निकला की ED का ऑफिस अगर हम AAP मुख्यालय में बैठा दें तो सालाना ED को तकरीबन ₹500 करोड़ की बचत होगी। इसीलिए अब AAP मुख्यालय ही हमारा नया ऑफिस है”।
फिलहाल ED आम आदमी पार्टी मुख्यालय के प्रिंटर से बाकी AAP नेताओं के समन प्रिंट कर रही है।