एक बार फिर हिंडनबर्ग रिसीयर्चसीएच ने अदानी ग्रुप को अपना निशाना बनाया और सेबी चेयरमैन पर भी उँगली उठाई। जहाँ सेबी और अदानी ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया वहीं विपक्ष ने इसे मुद्दा बताकर सेबी को घेरने की कोशिश की।
तिहाड़ में बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेबी चेयरमैन से इस्तीफ़े की माँग कर दी और अपनी माँग के कहा कि जब तक जाँच पूरी नहीं हो जाती उन्हें इस्तीफ़ा देना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कोई निर्लज्ज हो होगा जो आरोप लगने के बाद भी इस्तीफ़ा ना दे।
वहीं हाल ही जेल से बाहर आये दिल्ली के पूर्व शराब मंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल की माँग को जायज़ ठहराया और कहा मैंने भी आरोप लगने के बाद इस्तीफ़ा दिया था कोई कुर्सी का लालची ही होगा जो इस्तीफ़ा नहीं देगा।