नई दिल्ली: भारत सरकार ने आखिरकार CAA को लागू कर दिया गया है। इस कानून में पास के तीन मुस्लिम देशों में जो भी अल्पसंख्यक (हिंदू , सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी ) लोग धार्मिक उत्पीड़न के शिकार है वह जल्द भारत की नागरिकता हासिल कर सकते हैं। इस कानून से मुस्लिम वंचित रहेंगे क्योंकि जिन देशों की बात यहां हो रही हैं वह खुद मुसलमान बहुसंख्यक हैं।
CAA के लागू किए जाने की कयास काफी समय से लगाई जा रही थी और इस बात ने तब ज्यादा तूल पकड़ी जब गृहमंत्री अमित शाह एक गाड़ी से उतरकर अपने ऑफिस में जाते दिखे और गाड़ी के नंबर प्लेट में CAA लिखा हुआ था (DL1CAA4421) जिसके बाद CAA के लागू होने के कयास लगाए गए और अखरीकर CAA लागू हो भी गया।
गृह मंत्रालय में से किसी ने इस बात पर गौर फरमाया और CAA लागू होने के बाद चुपके से जाकर एक दिन बाद ही गृहमंत्री अमित शाह की गाड़ी की नंबर प्लेट में CAA को बदल कर UCC कर दिया जिसके बाद से लोग UCC लागू होने के कयास लगा रहे हैं।
बैंगन संवाददाता से बात करते हुए गृह मंत्रालय से एक व्यक्ति ने कहा “पहले मैंने कभी साहब की नंबर प्लेट पर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब लोगों ने ध्यान दिया की नंबर प्लेट में CAA है और CAA लागू भी हो गया तो हमने सोचा क्यों न नंबर प्लेट में अब CAA बदल कर UCC भी करें क्या पता वो भी लागू हो जाए और हमारा एक और सपना भी पूरा हो जाए”।
फिलहाल राहुल गांधी गृहमंत्री की गाड़ी खोज के UCC की जगह जातीय जनगणना लिखने का प्लान बना रहे हैं।