दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कई नए विभाग खोलने की सूचना आम जन को मुहैया कराई। दिल्ली सरकार ने ये कदम भ्रष्टाचार में हर विभाग का नाम आजाने के बाद उठाया है। आपको बताते चले कि दिल्ली सरकार के लगभग हर सरकारी विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं और कई विभागों पर CBI और ED की रेड भी पड़ चुकी है।
जल बोर्ड घोटाला, बिजली घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, मोहल्ला क्लिनिक घोटाला, राशन घोटाला, शराब घोटाला, शीश महल घोटाला जैसे अनेकों घोटाले करने के बाद अब केजरीवाल सरकार के पास और घोटाले करने के लिए विभागों की कमी हो गयी है|
केजरीवाल ने बैंगन सूत्र से बात करते हुए बताया, “हमारी सरकार ने ये कदम प्रदेश और उसके लोगों की उन्नति के लिए चुना है। पहले लोग दिल्ली को रेप सिटी के नाम से जानते थे, जिसको सुनकर हमें गुस्सा आता था। इसलिए हमारी सरकार ने प्रदेश की इमेज ठीक करने पर पूरा जोर दिया। अब लोग दिल्ली को रेप सिटी नहीं बल्कि भ्रष्ट शहर के नाम से जानते हैं। और ये मेरा बड़प्पन है कि मैं इसका क्रेडिट खुद नहीं लेता हूँ बल्कि मेरे मित्र मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन को देता हूँ“
गौर करने की बात ये है कि केजरीवाल ने ये घोषणा ED से पकड़े जाने के डर से पंजाब से की है।