राहुल गांधी से अमेरिका में एक पत्रकार ने रूस यूक्रेन युद्ध और गाज़ा के हालात देखने के बाद अमेरिका के रोल को वैश्विक स्तर पर कैसे देखते है पूछा तो राहुल गांधी ने जवाब में पत्रकार से उल्टा सवाल पूछ लिया कि अमरीका चीन के प्रोडक्शन और वैल्यू एडिशन को कैसे चैलेंज करता है?
राहुल गांधी के इस सौ प्रतिशत बुद्धि उपयोग वाले जवाब को देखने के बाद लटखुटिया इंजीनियरिंग कॉलेज ने राहुल गांधी को इंजीनियरिंग डिग्री से सम्मानित करने का फैसला लिया।
बैंगन से बात करते हुए लटखुटिया कॉलेज के डीन ने बताया “राहुल गांधी को जब हमने सवाल के उतर में सवाल करते देखा तो हम समझ गए कि राहुल गांधी ने वही बोला है जो वो रात भर जाग के रट्टा मारके आए हैं, ये लक्षण सिर्फ एक इंजीनियरिंग के छात्र में ही देखने मिलते हैं जो बिना सवाल देखा सिर्फ वही उतर लिखते हैं जो रात को वो पढ़कर आते हैं। इसी चीज को देखने के बाद हमारे कॉलेज ने ये फैसला लिया है की हम राहुल की को इंजीनियरिंग की डिग्री से समानित करेंगे”
फिलहाल राहुल गांधी अमेरिका में भी एक कास्ट सेंसस कराने की मांग कर रहे हैं।