नई दिल्ली: लालू प्रसाद यादव के एक बयान ने पूरे राजनीतिक जगत में उथल पुथल मचा कर रख दी है। लालू प्रसाद यादव ने अपने कथित बयान में प्रधानमंत्री का परिवार हीन होना का आरोप लगाया जिसके उत्तर में प्रधानमंत्री ने पूरे देश को ही अपना परिवार बताकर लालू यादव के बयान को पूरा पॉलिटिकल कैंपेन की तरह इस्तेमाल किया है।
सोशल मीडिया में अब जनसमान ने प्रधामंत्री के समर्थन में अपने नाम के आज (Modi ka pariwar) लिखना चालू कर दिया है जिसकी वजह से कैंपेन और तेज़ी से वोटर्स तक पहुंच रहा है। मोदी का परिवार कैंपेन की सफलता को देख कर अब आम आदमी पार्टी भी एक्शन में आ गई है।
आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभा में बताया कि अब मोदी का परिवार कैंपेन से प्रेरणा लेकर आम आदमी पार्टी तिहाड़ के साथ (केजरीवाल का परिवार) लिखवाएगी जिससे अब तिहाड़ का बोर्ड बदलकर तिहाड़ (केजरीवाल का परिवार) वाला बोर्ड लगाया जाएगा।
बैंगन संवादाता से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने बताया “हमने जब ये कैंपेन चालू किया तो हमे समझ नही आ रहा था की कहा से किक स्टार्ट फिर हम याद आया कि केजरीवाल जी जिन जिन को अपना परिवार मानते हैं वो तो इस वक्त दारू घोटाले में तिहाड़ जेल की हवा खा रहे हैं, अब जब परिवार ही तिहाड़ में है तो हमने तिहाड़ जेल से ही इस कैंपेन को किक स्टार्ट करने का निर्णय लिया”।
फिलहाल अरविंद केजरीवाल ने एक “तिहाड़ (केजरीवाल का घर)” लिखा बोर्ड बनाने का ऑर्डर डाला है।