दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाओं की आपूर्ति के बाद अब आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक्स में पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्ट में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है और दिल्ली के असली मालिक एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
ग़ौरतलब हो इससे पहले दिल्ली सरकार के अन्य विभाग जैसे जल बोर्ड, एक्साइज, फारेस्ट, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, परिवहन आदि पर भी घोटालों का आरोप लग चुका है, ऐसे में अरविंद केजरीवाल सरकार ने फ़ैसला लिया है कि बचे दो-तीन विभाग जिनमें कोई घोटाला नहीं हुआ है उसे बंद करवा दिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लगभग सभी विभागों से पार्टी को पैसा आता है मगर दो-तीन विभाग ऐसे हैं जहां से अब तक ना कोई स्कैम हुआ है ना ही पार्टी फंड में कुछ आया है ऐसे में इन विभागों को बंद करना ही बेहतर है।
वहीं उन विभागों के नेताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से अनुरोध किया है कि उन्हें तीन महीने का समय दिया जाए वो कोई ना कोई घोटाला कर दिखायेंगे और विभागों को बंद करने की नौबत नहीं आने देंगे।
वहीं पार्टी हवाले से ये खबर भी आ रही है कि जिन विभागों से पार्टी को अच्छा फण्ड आया है उन विभागों को केजरीवाल पुरुष्कृत करेंगे अगर वो जेल नहीं गये तो।