इस वक्त की बड़ी खबर है दिल्ली से जहां केजरीवाल ने खुद का बैंड खोल लिया है जिससे वो शादी पार्टी मुंडन में नाचकर पार्टी फंड इक्कठा करेंगे।
बैंगन संवाददाता से बात करते हुए संजय सिंह ने बताया कि ईडी, सीबीआई ने शराब घोटाले, डीटीसी बस घोटाले आदि का पैसा पकड़ कर पार्टी का सारा फंड खत्म कर दिया गई। इसलिए केजरीवाल जी ने फण्ड की जिम्मेदारी ख़ुद संभाल ली है।
बैंगन सूत्रों की माने तो पार्टी फंड के लिए संजय सिंह ने भी टिकट ब्लैक करने का अपना पुराना धंधा शुरू कर दिया है।