खबर आ रही है देश की राजधानी दिल्ली से, जहां एक युवक देश हित में टैक्स भरने के लिए इतना मोटिवेट हो गया की वो दो सौ मीटर तैर कर इनकम टैक्स ऑफिस अपना टैक्स भरने चला गया।
बैंगन से बात करते हुए युवक ने बताया
“मैं बचपन से ही देश के लिए कुछ कर गुजरना चाहता था, सेना में भर्ती होने का ट्राय किया लेकिन उसमें विफल रहा फिर मुझे पता लगा की देश की सेवा मैं इनकम टैक्स जमा कर के कर सकता हूं, तबसे मैं हर साल डेडलाइन के पहले ही टैक्स भरता आ रहा हूं”
आपको बता दे युवक ने 200 मीटर की तैर, किसी नदी में नही बल्कि दिल्ली से नोएडा के और जाने वाली सड़क में की है
पिछले साल युवक ने डेडलाइन से पहले टैक्स भरने के लिए गिरते हुए ब्रिज के नीचे से दौड़ लगा दी थी ताकि उसे लेट इनकम टैक्स फाइलिंग की पेनल्टी ना लगे।