लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान हो चुका है और इस बीच गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी से भी तापमान चढ़ रहा है.
राहुल गांधी के वेल्थ रिडिस्ट्रिब्यूशन वाली योजना पर प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर हमला किया और जनता को याद दिलाया मनमोहन सिंह की स्पीच “देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमानों का है”।
वेल्थ-रिडिस्ट्रिब्यूशन को गहराई से समझने के लिए बैंगन ने बात की इकोनॉमिक कम पोलिटिकल एक्सपर्ट से।
एक्सपर्ट ने बताया कि वेल्थ रिडिस्ट्रिब्यूशन के चलते सरकार लोगों से उनका सारा पैसा ले लेगी और अपने अनुसार लोगों में बाँटेगी। अगर आप कहीं जाने के लिए रिक्शा लेते हैं तो आधे रास्ते के बाद रिक्शा आपको ख़ुद चलाना होगा और रिक्शावाला सवारी बन जाएगा।
इसी तरह अगर आप होटल में खाना खाने जाते हैं तो आधा खाना होटल वाले खाएँगे और आपको आधे बर्तन भी धोने पड़ेंगे।
आप बाल कटवाने जाते हैं तो आधे सर के बाल कटवाने के बाद आपको नाई के बाल काटने पड़ेंगे।
अगर आपकी गाड़ी का टायर पंचर हो जाता है तो पंचर लगवाने के बाद आपको टायर पंचर वाले को देना होगा।
सब्ज़ी वाले से सब्ज़ी ख़रीदने के बाद जब आप वो सब्ज़ी बनायें तो आधि सब्ज़ी आपको सब्ज़ी वाले को देनी होगी।
कुल मिलाकर आपकी कमाई और मेहनत का आधा हिस्सा कांग्रेस सरकार उसको देगी जिसे वो चाहती है।
हालाँकि कांग्रेस वेल्थ रिडिस्ट्रिब्यूशन के बाद अब आपके पैतृक सम्पति यानी पर भी नज़र डाल रही है। इनहेरिटेंस टैक्स का कर कांग्रेस आपके मारने के बाद आपकी विरासत का पचपन प्रतिशत हिस्सा ख़ुद रखेगी और फिर अपने पसमंदा मेरा मतलब है पसंदीदा लोगों को दे देगी।
एक्सपर्ट ने हमे बताया कि इस क़ानून के चलते आपका संचय किया हुआ धन, ज़ेवर, मकान, गाड़ी में सरकार अपना पचपन प्रतिशत हिस्सा ले लेगी।
अगर आपके पास 2bhk घर है तो सरकार उसमे 1bhk मुसलमानों को दे सकती है। अगर आपके पास एक कार है तो वो कार सरकार आपसे लेकर ओला उबर को दे देगी।
अगर आपके पास विरासत के लिए कुछ भी नहीं है तो कांग्रेस सरकार आपके मरते समय आपकी किडनी बेच देगी।
मगर आप ये सब सुनकर घबराएँ नहीं क्योंकि आएगा तो मोदी ही।