नमस्कार इस वक्त एक बेहद बड़ी खबर आ रही है, भाजपा लोक सभा में मेजोरिटी का आँकड़ा छू सकती है, कांग्रेस के तक़रीबन चालीस सांसद राहुल गांधी के संपर्क में हैं।
जी हाँ कांग्रेस के चालीस सांसद राहुल गांधी के संपर्क में हैं और ये सांसद अगर कुछ देर और राहुल गांधी के साथ रहे तो वो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
बैंगन सूत्रों की माने तो राहुल गांधी से मिलने के बाद ये सांसद अपना-अपना सर पकड़े बाहर निकले और सीधे भाजपा मुख्यालय की ओर जाते दिखे।
अगर ये सभी सांसद भाजपा जॉइन करते हैं तो भाजपा 280 सेट्स मिल जायेंगी जो कि मेजोरिटी आँकड़े से आठ ज़्यादा हैं।
फ़िलहाल, कांग्रेस अलाकमान किसी भी सांसद को राहुल गांधी से मिलने नहीं दे रही है।