प्रदूषण से परेशान दिल्लीवासियों ने अब मुख्यमंत्री आतिशी को इसपर घेर लिया है, जिसके बचाव में आतिशी ने जनता को बताया कि प्रदूषण पूरी तरीके से खतम हो चुका है, मगर शायद धुएं की वजह से दिल्ली की जनता को दिख नहीं रहा है।”
हर ठंड की तरह इसस बार भी दिल्ली में प्रदूषण ने एंट्री ले ली है जिससे आम दिल्लीवासियों का दम घुटना शुरू होगया है। हर बार इसकी गाली मतलब इसका विरोध केजरीवाल को झेलना पड़ता था लेकिन केजरिवल के पास अब जिम्मेदारियों के साथ साथ मुख्यमंत्री पद्द भी नहीं है, इसलिए जानता का सारा आक्रोश खाली कुर्सी के बगल में बैठी आतिशी पर फुट रहा है।
आतिशी ने कहा “प्रदूषण भाजपा की दिमाग का उपज है ऐसा कुछ है नहीं दिल्ली में, ये बस केजरीवाल जी को बदनाम करने के लिए बनाया गया है।”
आतिशी ने बैंगन संवाददाता को शीशमहल की हवा दिखाई जो लंडन की हवा से भी ज़्यादा स्वच्छ थी। हालाकि संवाददाता शीशमहल की साफ़ हवा में ज़्यादा साँस ले कर कार्बॉक्स डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ा देता उससे पहले केजरीवाल के पाले गुंडों ने उसे बाहर फेक दिया।
बहरहाल, शीशमहल की हवा को और साफ़ करने के लिए दस करोड़ के एयरप्यूरीफ़ायर का ऑर्डर डाला जा रहा है।