हाल ही में दिल्ली PWD ने एक लिस्ट जारी करके शीशमहल में लगे उपकरणों जैसे ऑटोमैटिक पर्दे, गेट, टीवी, फ्रिज यहाँ तक की टॉयलेट सीट के दाम को सार्वजनिक कर दिया जिसके बाद एंटीलिया को पछाड़ शीशमहल भारत का सबसे मंहगा घर बन गया।
शीशमहल में हुए खर्चों पर नज़र डालें तो पता चलता है कि दुनिया में 12 लाख की टॉयलेट सीट भी आती है, टॉयलेट एक्सपर्ट्स की माने तो ये सीट में ऐसी तकनीक हिती है कि ये पेट तक जा कर सब साफ़ कर देती है।
बहरहाल इस लिस्ट के जारी होने के बाद केजरीवाल से लोगों ने सवाल किए कि क्यों खुदको आम आदमी बताने वाले केजरीवाल इतनी रईसी दिखा रहे हैं जिसके जवाब में बैंगन से बात करते हुए अपनी सफाई में केजरीवाल ने कहा “मीडिया सच्चाई नहीं बताती, सच्चाई तो ये है कि मैने इतना खर्च जनता को ये बताने के लिए किया है कि मोदी और अमित शाह ने कितनी महंगाई बढ़ा दी है, जहां दो तीन हजार में मिलने वाला कमोड मुझे 12 लाख का खरीदना पड़ा।”
फ़िलहाल, ये 12 लाख की टॉयलेट सीट शीशमहल से गायब है और केजरीवाल ने कोई FIR करने से भी मना दिया है।