बिहार में पैसे की वर्दी वाला केस सामने के बाद एक और केस सामने आया है जिसमे एक युवक को पैसे के बदले आईपीएल जर्सी दी गई थी। हालाँकि ये मामला तक़रीबन दस साल पुराना है मगर हाल ही में मामले ने तूल पकड़ा है।
दिल्ली की आईपीएल टीम की जर्सी मिलने के बाद युवक टीम में तो शामिल हो गया मगर पूरे सीजन उसे बेंच में बिठाया गया और बतौर ट्वेल्थ मैन उससे पानी की बोतलें उठवाई गई।
बैंगन सूत्रों की माने तो ये युवक बड़े राजनीतिक घराने से आता है और एक सीधी गेंद भी नहीं खेल पाता मगर पैसों के दम से आईपीएल टीम में जगह बना लिया था।
ऐसे ही एक और बिहार का युवक रोज़ नई वर्दी पहन कर कभी ख़ुद को कृष्ण बताता है तो कभी आर्मी अफ़सर।