बांग्लादेश में चल रहे आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़ कर भाग गयीं हैं, और उनके भागने की खबर जैसे ही राहुल गांधी तक पहुंची, तो राहुल गांधी ने बिना पूरी बात समझे हड़बड़ाहट में उन्होंने शेख हसीना की जगह दुबई के एक शेख को फोन घुमा दिया।
राहुल गांधी ने शेख से तक़रीबन आधे घंटे बात की और कुछ मुद्दे साझा किए।
बैंगन सूत्रों की माने तो राहुल गांधी ने शेख को “जाति जनगणना करने के पहले खुद की जाति जान लीजिएगा” भी कहा।
वहीं ममता बैनर्जी ने शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ कर जाने और बांग्लादेश में मिलिट्री का राज लगने के बाद चिंता जताई और बोलीं अगर वहाँ की माइनोरिटी यानि हिंदुओं के ख़िलाफ़ हिंसा ना हो तो उन्हें यहाँ भेजा जाए।