नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कल संसद में एक व्हाइट पेपर जारी किया। इस 69 पेज के व्हाइट पेपर में केंद्र सरकार ने महत्त्वपूर्ण रेटिंग एजेंसियों के आंकड़ों के सहारे यह साबित किया कि यूपीए के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था बहुत खराब स्थिति में थी, जिसमें अब मोदी सरकार के पिछले दस साल के शासनकाल में बहुत सुधार हुआ है। इस पर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी ने कड़ी टिप्पणी की। गांधी ने कहा कि इस व्हाइट पेपर में गरीब किसानों और दलितों के लिए कुछ भी नहीं है।
गांधी ने कहा, “मैने आज भाजपा सरकार द्वारा जारी किए व्हाइट पेपर को पढ़ा है और मैने पाया की उसमें गरीब किसान और दलितों के लिए कुछ भी नहीं है, इसमें सिर्फ अमीरों को और अमीर बनाने के बहाने है अगर हमारे कहने पे तब राफेल मामले की सही से जांच हो जाती तो अदानी इतना पैसा खाकर देश से नही भागता, इसीलिए मेरी सरकार से मांग है कि जल्द जातिगत जनगणना हो।”
फिलहाल राहुल गांधी का सरकार की नींद उड़ा देने के उद्देश्य से दिए इस बयान ने पूरे कांग्रेस की नींद को उड़ा कर रख दिया है।